Advertisement
भोपाल । पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कुपाेषण काे लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश में कुपोषण के मामले में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है। साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर एमपी से कुपोषण का कलंक कब मिटेगा ?
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने रविवार काे सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा देश में कुपोषण के मामले में मप्र प्रथम स्थान पर । मप्र में भाजपा की निकम्मी सरकार पिछले 20 वर्षों से कुपोषण मिटाने के नाम पर नेताओं – अधिकारियों की सांठगांठ से अरबों रुपये का बंदरबांट कर चुकी है, साथ ही पोषण आहार में नए नए तरीके से घोटाले किये गए है, घोटालेबाजों पर अभी तक सरकार ने कोई कठोर कार्यवाही नहीं की है । आखिर मप्र से कुपोषण का कलंक कब मिटेगा ?
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर की जून 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश की 97 हजार 135 आंगनबाड़ी में 6 साल तक के पंजीकृत 65 लाख 99 हजार बच्चों में से करीब 40% यानी 26 लाख बच्चे बौने या मध्यम बौने कैटेगरी में हैं। वहीं 27 फीसदी बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। कम वजन वाले बच्चों की संख्या में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |