Advertisement
भोपाल । भारत-पाकिस्तान बंटवारे की बरसी पर बुधावार काे भोपाल सहित पूरे मप्र में विभाजन विभीषिका दिवस के आयोजन हो रहे हैं। भोपाल के सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में भी विभाजन विभीषिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
77 वर्ष पूर्व आज ही के दिन भारत का बंटवारा हुआ था और पाकिस्तान के रूप में एक नया राष्ट्र अस्तित्व में आया था। देश के बंटवारे की बरसी को देशभर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में भोपाल के सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। सीएम ने यहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, धर्मेन्द्र लोधी, विधायक भगवान दास सबनानी, उच्च शिक्षा विभाग के पीएस सुखवीर सिंह, कमिश्नर निशांत बरवड़े, मेयर मालती राय मौजूद रही।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |