Video

Advertisement


छात्रवृत्ति को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया जाये: जीतू पटवारी
bhopal, Scholarship , Jitu Patwari

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार काे संपन्न हुई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, मप्र के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में एनएसयूआई का ‘‘कैंपस चलो अभियान’’ लांच किया गया। जिसके तहत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी प्रदेश भर में हर कॉलेज केंपस में जायेंगे और भाजपा सरकार में व्याप्त छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुये उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।   

 

जीतू पटवारी ने कहा कि एनएसयूआई ने आज प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर मोहन यादव सरकार को नींद से जगाने के लिए एक मांग पत्र जारी किया है, जिसमें पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाने, छात्रवृति पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा-सबको प्रवेश और छात्रसंघ के चुनाव कराये जाना प्रमुख है।  पटवारी ने कहा कि पेपर लीक मामले में दोषियों को 20 वर्ष की सजा व 10 करोड़ रूपये का जुर्माना किया जाये जो समस्त परीक्षाओं पर लागू हो और जिम्मेदारों की बर्खास्तगी व संस्थान की मान्यता निरस्त की जाये।    पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि सीधी में छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर सात आदिवासी बच्चियों के साथ रेप की घटना हुई। वह यह दिखाता है कि इस घटना के दोषी बलात्कारियों के साथ-साथ समय पर छात्रवृत्ति वितरण न करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार भी है। समय पर छात्रवृति न मिलने के कितने विनाशकारी परिणाम देखने को मिले है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसलिए छात्रवृत्ति को लोकसेवा गांरटी अधिनिमय में शामिल किया जाना चाहिए, वहीं फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ रूपये का जुर्माना व जेल भेजा जाये, समय पर छात्रवृत्ति न देने वाले अधिकारियों के वेतन रोकना चाहिए। 3 लाख से कम आय वाले समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति मिले।   पटवारी ने आगे बताया कि भाराछासं ने सरकार से मांग की है कि सबको शिक्षा और संस्थानों में सबको प्रवेश दिया जाये, जिसके तहत नये पाठ्यक्रम के साथ सीट वृद्धि की जाये, एनईपी के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की छूट प्रदान की जाये। हमारी सरकार ने शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया हैं। रोजगार मूलक सिलेबस, इसी सत्र में अजा-अजजा वर्ग की हास्टल की संख्या दोगुनी की जाये, 100 महिला और 50 ईडब्ल्युएस छात्रावास खोले जाये और प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाये। पटवारी ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा जारी किये गये मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिख रहे हैं।     

 

 

एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि भाजपा सरकार की छात्र-युवा विरोधी नीतियों से कॉलेजों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्रों में असंतोष और आक्रोश व्याप्त है। भाजपा सरकार ने छात्र संघ के चुनावों को समाप्त कर दिया है जिससे छात्र राजनीति पर प्रभाव पड़ा है और इस कारण कॉलेज संचालक अपनी मनमानी कर छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात कर रहे हैं। छात्र संघ के चुनाव इसी सत्र से प्रारंभ कराये जाये। श्री चौकसे ने कहा कि एनएसयूआई ने जो कैंपस चलो अभियान जांच किया है उसके तहतएनएसयूआई का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश भर की कॉलेजों में जाकर छात्रों को जोड़ने की मुहिम चलायी जायेगी। श्री चौकसे ने एनएसयूआई द्वारा साल भर चलने वाले क्रार्यक्रम का वार्षिक गतिविधि केलेण्डर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों को सौंपा, जिसमें हेल्प डेस्क, सदस्यता अभियान, वृक्षारोपण, आजादी का महोत्सव, छात्रों के हित में आंदोलन, कॉलेज यूनिक का प्रशिक्षण, प्रतियोगिता सहित संभाग और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जारी किये गये हैं। साथ ही एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी शीघ्र किया जायेगा, जिसमें हर क्षेत्र से छात्र नेताओं को महत्व दिया जायेगा।

Kolar News 10 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.