Advertisement
देवास की भाजपा विधायक का बेटा अपने रसूख के चलते अपना काफिला प्रतिबंध के बावजूद महाकाल लोक में ले गया । यह देखकर कलेक्टर-एसपी ने दौड़ लगाकर विधायक पुत्र की गाड़ी रुकवाई और उसे जमकर लताड़ लगाई।
देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ उज्जैन में महाकाल लोक में घुस गया। कलेक्टर-एसपी ने जब यह देखा तो उन्होंने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका । इसके बाद विधायक पुत्र के साथ चल रहे वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया गया । इन रसूखदार गाड़ी वालों से कलेक्टर और एसपी की बहस भी हुई । नागपंचमी पर्व पर लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे थे । ऐसे में कुछ मार्गों को वन वे और कुछ पर गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी थी । ऐसे में भाजपा विधायक पुत्र का यह कारनामा सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है । विक्रम सिंह नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुसे । इस दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई । कंट्रोल रूम के पास कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे । उनके सामने से गाड़ियों का काफिला महाकाल लोक तक पहुंच गया । इसके बाद एसपी और कलेक्टर ने इन रसूखदारों पर नाराजगी जताते हुए लताड़ लगा दी ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |