Advertisement
मुख्यमंत्री आवास में आज रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार दिए।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश के अलग अलग जिलों से आई बहनों ने 40 फीट लंबी राखी भेंट की। कार्यक्रम में सीएम ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम सब रानी दुर्गावती के नाम पर इकट्ठे हुए हैं और बीजेपी सरकार सभी महिलाओं को उन्हीं की तरह सशक्त और मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कल दस तारीख को एक साथ पूरे प्रदेश में सिंगल क्लिक के जरिए बहनों के खाते में 1500 रुपए आ जाएंगे। 1 करोड़ 49 लाख लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार दिया जाएगा। ये उनके मुँह पर तमाचा है जो कहते थे कि योजना बंद हो जाएगी। हम योजना बंद नहीं कर रहे बल्कि राखी का त्यौहार मनाने के लिए बहनों को 250 रु अतिरिक्त राशि दे रहे है। उन्होंने कहा की हमारे सारे जनप्रतिनिधि कल से लेकर रक्षाबंधन तक प्रदेशभर में बहनों से राखी बंधवाएँगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |