Advertisement
ग्वालियर । कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रही है। उनके इस बयान पर सियासत गर्मा गई है। भाजपा भी राहुल गांधी के बयान पर आक्रामक हाे गई है। भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने राहुल गांधी के दावे पर तंज कसा है।
लाल सिंह आर्य ने शुक्रवार काे अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस सदैव झूठ का एक तूफान बनाते हैं और उसी के आधार पर उनकी राजनीति चल रही है। मुझे लगता है कि झूठ के पांव पतले होते हैं तमाम अपराधों में जो बेल पर चल रहे हैं इसलिए उन्हें इन सब कार्रवाई का डर सताता रहता हैं। लाल सिंह आर्य ने कहा कि कयास लगाकर झूठ बोलना, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस जैसी पार्टियों की आदत है। यह झूठ बोलती रहती हैं कभी जाति का झूठ, कभी संविधान का झूठा, यह उनकी फितरत हो चुकी है। यदि हम पाक साफ है तो कोई भी आए कोई भी करवाई हो फिर किस बात का डर है। जो भी शासकीय संस्थाएं जिन्हें संवैधानिक पावर हैं, वह संस्थाएं स्वेच्छा से स्वतंत्र होकर काम करें और देश हित में काम करती हैं इससे अच्छा क्या हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी पर कार्रवाई न हो इसलिए पहले से ही कुछ ना कुछ बतंगड़ खड़ा करने की कोशिश है इसलिए वह यह सब कर रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |