Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश से निर्मित हो रही बाढ़ की आपदा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चिंता जताई है। उन्हाेंने कहा है कि प्रदेश के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है और अधिकांश जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के गांव बारिश के कारण जलमग्न हैं। ग्रामीण लोग जान बचाने के लिए घरों को छोड़कर ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर अस्थाई डेरा डालकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। वहीं उनकी मजदूरी पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है तो बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी और सड़कों स्थिति से ग्रामीण इलाकों में गंभीर, भयावह और चिंताजनक स्थिति बनी हुई है।
जीतू पटवारी ने मंगलवार काे बयान जारी कर कहा कि ढीमरखेड़ा जिला कटनी में कई गांव भारी बारिश से आई बाढ़ और चारों और पानी भरने से अतिप्रभावित हुये हैं, यही हाल पूरे प्रदेश का है। नदीं के आसपास रहने वालों के घरों में 10-10 फिट पानी भरने से जानमाल का खतरा बना हुआ है। इस स्थिति से ग्रामीणों को ना ताे भोजन, ना ही शुद्ध पानी और ना ही स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं, चावल सहित अन्य तरह की खाद्य सामग्री भी बारिश के पानी से सड़ गई है, जिससे काफी गंध आ रही है और उससे महामारी की स्थिति निर्मित हो रही है। बाढ़ और जलभराव से लोगों के मकान भी गिर गये है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्कों को पार्टी की ओर से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने और रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया था। मार्कों की रिपोर्ट यह स्थिति सामने आयी है कि प्रदेश में स्थिति बेहाल है और प्रदेश सरकार निर्ममता के साथ प्रभावितों के साथ मुंह दिखायी की रस्मअदायगी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है। पीसीसी चीफ पटवारी ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से बनी स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश सरकार को इन प्रभावित इलाकों का तुरंत सर्वे कराना चाहिए, लोगों के मकान गिरने के कारण उन्हें मुआवजा राशि स्वीकृत कर तुरंत मुआवजा दिया जाये, पीड़ित एवं प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 100 करोड़ रूपयों की राशि शीघ्र जारी कर उन्हें खाद्य सामग्री, पाने का स्वच्छ पानी, बीमारी से बचने के लिए इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य संबंधी सुविधा एवं उचित स्थान पर उनकी व्यवस्थित बसाहट सरकार को तत्काल करना चाहिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |