Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश में पंद्रह मिनिट के भीतर ही दो बार मंत्री पद की शपथ लेने का रिकार्ड बनाने वाले मंत्री राम निवास रावत इस बार अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें मंत्री बनने के 13 दिन बाद हाल ही में वन एवं पर्यावरण विभाग की जवाबदारी सौंपी गई है। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को आभार जताने जारी किए गए वीडियो में उन्होंने खुद को गृह मंत्री बताया है।
मंत्री रामनिवास रावत के 34 सेकेण्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खास ये भी है कि 34 सेकण्ड का संदेश पढ़ते हुए मंत्री जी एक बार भी पलक नहीं झपकाते। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि रावत खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है। ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो। वीडियो में रावत कह रहे कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का विकसित और समृद्ध भारत का जो संकल्प संजोया है, उसे देश के राज्य मध्यप्रदेश (यहां आवाज स्पष्ट नहीं है।) मंत्री के रूप में समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाने में महती भूमिका निभाऊंगा। सिंघार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि रावत ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री कहा है। रावत ने आगे कहा- वे विश्वास दिलाते हैं कि प्रदेश के वनों को और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए नैतिक रूप से पूरी शिद्दत से काम करेंगे।
वहीं मंत्री रावत ने वायरल वीडियो के मामले में कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लोगों को वीडियो सुनने में दिक्कत हुई होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बयान वन मंत्री के लिए ही है। रावत ने कहा कि उनके बयान के गलत मतलब निकाले जा रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |