Advertisement
ग्वालियर। जिले के बिजौली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइस सवार दो युवकों की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार सुबह खेरिया मोदी और करगंवा गांव के बीच हाईवे पर हुआ। विनीत कुशवाहा और सौरभ जाटव नाम के दो युवक घर से बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बाइक में टक्कर के बाद दोनों युवक डंपर की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उसे समझाइश देकर शांत कराया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |