Advertisement
भोपाल।मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर गंभीर आराेप लगाए हैं। उन्हाेंने कहा है कि एक दिन पहले भोपाल में एनएसयूआई के नर्सिंग घोटाले सहित तमाम परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने मुझे और कांग्रेस के अन्य नेताओं काे टारगेट कर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले से हमला किया।
उमंग सिंघार ने मंगलवार काे सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा भोपाल में भोपाल में एएसयूआई के आंदोलन पर पुलिस की बर्बरता कांग्रेस के नेताओं को टारगेट बनाकर की गई। पुलिस के निशाने पर मैं भी था, मुझ पर वॉटर कैनन से हमला किया गया और आंसू गैस का गोला फैंका गया। निश्चित रूप से यह सब बीजेपी सरकार के इशारे पर ही हुआ! लेकिन कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और परीक्षाओं के फर्जीवाड़े से प्रभावित होने वाले स्टूडेंट्स डरने वाले नहीं है! आज जो हुआ वो भाजपा नेताओं की खुन्नस और खीज का नतीजा है!
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |