Video

Advertisement


सड़क बारिश में उखड़ी ताे पूर्व मंत्री ने किया ट्वीट
bhopal, Road washed away, former minister tweeted

भाेपाल। राजधानी भाेपाल से सटे बैरसिया में पिछले सप्ताह बनी सड़क बारिश में उखड़ गई। डामर की सड़क पर गड्डे बन गए आैर आसानी से हाथाें से निकल आई। इसी सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर सियासत भी गरमा गई है। सड़क निर्माण काे लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर सवाल उठाए। इधर मामला सामने आने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अफसराें काे माैके पर भेज करजांच के आदेश दिए हैं। 

 

 

दरअसल यह सड़क बैरसिया इलाके के बावड़ीखाद में बनी है, जो रामपुर से कचनारिया तक गुजरी है। इसी सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ग्रामीण सड़क में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए नजर आ रहा है। वह बता रहा है कि 2 दिन पहले ही सड़क पर डामर की परत चढ़ाई गई है, जो ऐसी है कि हाथों से ही उखड़ रही है। युवक हाथों से सड़क उखाड़ते हुए भी नजर आ रहा है। सड़क निर्माण काे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया। जिसमें उन्हाेंने कहा कि मप्र में सड़कों के हालात। यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है, जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है। क्या यह मोदीजी के विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी है? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है? पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। 

 

 

मामला सामने आने के बाद मंत्री राकेश सिंह ने जांच के आदेश दिए। लेकिन सबसे राेचक बात यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को पहचानने से इनकार कर दिया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी ने एक वीडियो वायरल किया था, उसमें कोई अरुण यादव नाम के व्यक्ति है, उन्होंने कोई सड़क के विषय में जानकारी दी है। सिर्फ वीडियो देखकर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। इसलिए तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मौके पर जाए। आज जांच दल मौके पर गया हुआ हैं, और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मंत्री के आदेश और मौके पर पहुंचे अफसर मंत्री सिंह के आदेश के बाद शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। चीफ इंजीनियर मस्के ने बताया, सड़क की जांच कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठों को सौंपी जाएगी।

 

 

Kolar News 12 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.