Advertisement
भोपाल। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के भाषण का एक बड़ा हिस्सा हटा दिया गया है। इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है। इसे लेकर अब कांग्रेस ने भी विरोध जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला और लोकतंत्र को मूक बनाने की कोशिश बताया है।
कमलनाथ ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा हमारे नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर परिचर्चा में कल सदन में जो वक़्तव्य दिया, उसके कुछ हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके भाषण के हिस्से हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। कमलनाथ ने आगे कहा अपने लंबे संसदीय अनुभव के आधार पर मैं भी लोक सभा अध्यक्ष से अनुरोध करता हूँ कि नेता प्रतिपक्ष के वक़्तव्य के हिस्से इस तरह से हटाना संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है। सदन के नेता के पास पर चर्चा के अंत में अपनी बात रखने का पूरा मौक़ा होगा। सत्ता पक्ष के सांसद भी राहुल गांधी की बातों का जवाब दे सकते हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के भाषण के हिस्से हटा देना ना सिर्फ़ अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है, बल्कि भारत के लोकतंत्र को मूक बना देने की कोशिश भी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |