Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में नए कानून और नए मेडिकल कॉलेज को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है। उनका हम स्वागत करते हैं. मगर जो मेडिकल कॉलेज पहले खुले गए थे, वर्तमान में उन मेडिकल कॉलेज की क्या स्थिति है सरकार यह बताए। क्या वो मेडिकल कॉलेज धरातल पर संचालित हो रहे हैं। क्या वह मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और उन मेडिकल कॉलेज की स्थिति क्या है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए नए कानून को लेकर कहा कि योजना और नए कानून बनाने वाले कौन हैं। ये वही हैं जो वल्लभ भवन में बैठे हैं। यह वही हैं जिन्होंने नर्सिंग कॉलेज के नियम बनाए। क्या मंत्रियों पर गाज गिरेगी, क्या मंत्रियों पर जुर्माना होगा। वहीं भाजपा की चुनावी घोषणाओं पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय ही घोषणाएं करती है, जीत के बाद घोषणाओं को भूल जाती है।
उन्होंने कहा कि सरकार बने 6 माह से ज्यादा का समय हो गया है मगर अब तक लाडली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ाई गई है। आज भी सिर्फ 12 सौ 50 रुपये ही दिए जा रहे हैं। कहा गया था कि बहनों को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे, मगर अभी तक नहींं दिए जा रहे हैं। वहीं किसानों से वादे क्यों पूरे नहीं किए गए। अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर उमंग सिंगार ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कमलनाथ और नकुलनाथ अमरवाड़ा के दौरे पर रहेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |