Advertisement
भोपाल/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री से खजुराहो में सैनिक स्कूल खोले जाने का आग्रह किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में एक ही सैनिक स्कूल रीवा में है। खजुराहो में सैनिक स्कूल खोले जाने से प्रदेश के छात्रों को अतिरिक्त अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खजुराहो विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल है और रेल तथा हवाई मार्ग से देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा यहां पर विमान एवं हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी है। सैनिक स्कूल खोले जाने से खजुराहो पर्यटन के अलावा शैक्षणिक केंद्र तथा कॅरियर हब के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा।
शर्मा के आग्रह पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खजुराहो में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |