Advertisement
भोपाल। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब चार जून को परिणाम का इंतजार है। चुनाव परिणाम से पहले राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट गए हैं। मतगणना के दौरान गणना टेबल पर जिम्मेदारी को सही ढंग से निभा सकें, इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए मतगणना के दिन अपने काम पर ध्यान देने की सलाह दी है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा। आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएँ। भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीज़ों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान लगाइये।
कमलनाथ ने कहा कि मतगणना के समय फ़ार्म 17 सी का मिलान सही तरीक़े से करें और ईवीएम खुलने का समय ध्यान से देखें। किसी तरह के दबाव में न आएँ। छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है। परिणाम अच्छे आएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |