Advertisement
भोपाल। देशभर में 6 चरणों के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव आखिरी दौर में जा पहुंचा है। लोकसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और उसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में परिणाम से पहले जश्न मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को चारों ओर से चमकाया जा रहा है। इसके अलावा जीत के जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर भी दे दिया है।
दरअसल सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 6 से 7 सीट मिलने का दावा किया है। अनुमान से गदगद कांग्रेस ने जीत के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को चारों ओर से चमकाया जा रहा है, साफ-सफाई की जा रही है। इसके अलावा जीत के जश्न के लिए पहले से ही एक क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर भी दे दिया है। कार्यालय को चमकाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि ‘4 जून को हम कार्यालय में जश्न मनाएंगे। 4 जून की शाम बड़ा जश्न मनेगा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के खाते में 12 से 15 सीटें आ रही है और देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जीत के जश्न को लेकर सब तैयारी में जुटे हुए हैं।
वही दूसरी तरफ कांग्रेस के दावे पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि तैयारी तो विधानसभा चुनाव में भी की गई थी। मुख्यमंत्री के पोस्टर लगा दिए गए थे, लेकिन हश्र सबको पता है। इस तैयारी का भी यही अंजाम होने जा रहा है। इस प्रकार की गतिविधियां कांग्रेस में सामान्य है, चुनाव के नतीजे खुद स्पष्ट कर देंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |