Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। कॉलेज के चेयरमैन से लेकर सीबीआई अफसरों के इस घोटाले में शामिल होने के बाद अब इसकी जांच पर ही सवाल उठने लगे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ़ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जाँच एजेंसियों ने जाँच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया।
कमलनाथ ने आगे कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में कैसे लीपापोती की गई होगी? पटवारी भर्ती घोटाले को कैसे क्लीन चिट मिली होगी? महाकाल लोक घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा? जाँच में इस तरह का भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सक
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |