Advertisement
भोपाल। प्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट ने बुधवार को एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है, जिसमें 2010 के बाद बनाए गए ओबीसी प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के आदेश दिये गए हैं। हाईकोर्ट के इस निर्णय से पश्चिम बंगाल के ओबीसी समाज में न्याय और उनके अधिकारों के संरक्षण का विश्वास जागा है। भारतीय जनता पार्टी उसका स्वागत करती है और पश्चिम बंगाल सरकार से यह मांग करती है कि हाईकोर्ट के इस निर्णय को तत्काल लागू किया जाए।
मंत्री गौर ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के मोह के चलते ममता बनर्जी अदालत के इस फैसले की अवमानना कर रही हैं और कह रही हैं कि वे इसे नहीं मानेंगी। भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी के इस अहंकारपूर्ण रवैये की भर्त्सना करती है। ममता बनर्जी के इस रवैये के खिलाफ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन और पुतला दहन कर विरोध जताया।
ममता बनर्जी ने लगाए मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति को पंख
कृष्णा गौर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले वर्गों को दिया जाने वाला आरक्षण 2010 के पूर्व मात्र 7 प्रतिशत था। 2010 में कम्युनिस्टों की सरकार ने उसे बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया, लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि 17 में से 10 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों के लिए था, जो तुष्टिकरण की राजनीति का भयावह उदाहरण है। 2011 में जब ममता बनर्जी की सरकार बनी, उसके बाद तो तुष्टिकरण की राजनीति को जैसे पंख लग गए। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 180 पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की है, लेकिन 2012 में ममता बनर्जी की सरकार ने एक नया कानून पास किया और जिसके तहत इन 180 जातियों में मुस्लिमों की 118 जातियों को शामिल कर दिया। मुस्लिमों को यह आरक्षण पिछड़ा वर्ग के हक छीनकर दिया गया था।
किसकी शह पर कोर्ट की अव्हेलना कर रही हैं ममता बनर्जी?
प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की इस करतूत से पूरे देश के ओबीसी वर्ग के मन में यह बात घर कर गई थी कि कांग्रेस, टीएमसी और इंडी गठबंधन ओबीसी के अधिकारों पर डाका डाल रहे हैं। ये दलित, आदिवासी और ओबीसी भाई बहनों के आरक्षण का भक्षण करना चाहते हैं। इन वर्गों का आरक्षण छीनकर और उसे मुस्लिमों को देकर पिछड़ों के अधिकारों का हनन करना चाहते हैं। ममता बनर्जी मां, माटी और मानुष के नारे के साथ सत्ता में आई थीं, लेकिन अब उनका यह नारा मुसलमान, मदरसा और माफिया के नारे में बदल गया है। ममता सरकार के इस फैसले के विरुद्ध जब पिछड़ा वर्ग का एक शुभचिंतक कोर्ट गया, तो सुनवाई के बाद कल कोलकाता हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट के इस फैसले ने ममता बनर्जी सरकार को आईना दिखाने का काम किया और उनकी चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर कर दिया। लेकिन ममता बनर्जी के अहंकार की पराकाष्ठा देखिए कि वो कहती हैं मैं ऐसे किसी आदेश को नहीं मानूंगी। भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी से यह पूछना चाहती है कि यह देश उनकी तानाशाही से चलेगा कि बाबा साहब के संविधान से चलेगा? ममता बनर्जी यह बताएं कि वह किसके इशारे पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को शर्मसार कर रही हैं, किसकी शह के आधार पर अदालत की अव्हेलना कर रही हैं?
कांग्रेस और इंडी गठबंधन पिछड़ा वर्ग के विरोधी
श्रीमती गौर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता को आगाह कर रहे हैं कि कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन के सहयोगी दल दलित, आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे मुस्लिमों को देने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार से कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पिछले दरवाजे से मुस्लिमों को आरक्षण देने का काम किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |