Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अंतिम चरण का मतदान जारी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बूथ क्रमांक 258 बारिया के ईजीएस स्कूल में मतदान किया। वोट डालने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार में आई तो सबसे पहले ईवीएम पर प्रतिबंध लगेगा।
उमंग सिंघार ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी व्यवस्था है इसलिए ईवीएम से मतदान किया, लेकिन आम मतदाता को अपने वोट का अधिकार होना चाहिए कि उसका वोट कहां गया है। कांग्रेस को मौका मिलेगा, तो सबसे पहले ईवीएम बंद कराएगी। यह मैं दावे के साथ के साथ कह सकता हूं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घोषणा पत्र में आम व्यक्ति की बात है, लेकिन सरकार में आने पर ईवीएम बंद करेंगे। ईवीएम बहुत बड़ा घोटाला है, इससे लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। चुनाव में सरकार के प्रति मध्य प्रदेश की जनता का आक्रोश दिख रहा है।
अरुण यादव ने किया मतदान
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव संविधान की प्रति लेकर मतदान करने पहुंचे। अरुण यादव ने अपने भाई और पूर्व मंत्री सचिन यादव के साथ गृह ग्राम बोरावां तहसील कसरावद जिला खरगोन में मतदान किया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |