Advertisement
भाेपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और आखिरी चरण में सोमवार को मध्य प्रदेश में मतदान किया जाएगा। चुनाव के आखिरी दौर में राजनेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा इस लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है। भाजपा दुनिया की इकलौती ऐसी पार्टी है जो जिस बात की गारंटी देती है, उसी बात पर यूटर्न मार देती है। इसलिए अपनी अक्ल लगाएं, भाजपा के झाँसे में न आएँ। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 3000 रुपया महीने देने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की। भाजपा ने 450 रुपया में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी थी,लेकिन पूरी नहीं की। भाजपा ने 2700 रुपये क्विंटल गेहूं ख़रीदने की गारंटी दी थी लेकिन पूरी नहीं की। भाजपा ने 3100 रुपया क्विंटल धान ख़रीदने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की। भाजपा ने किसानों का 50000 रुपये तक का कर्ज़ माफ़ करने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की। बाक़ी आप समझदार हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |