Advertisement
भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से 13 हजार 588 मतदान केंद्रों पर तेजी के साथ मतदान शुरू था, लेकिन दिन ढलने के साथ इसकी गति धीमा होती गई। हालांकि, शाम छह बजे तक औसत मतदान 67 प्रतिशत से अधिक हुआ, जो 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब आठ प्रतिशत कम है। हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान जारी रहा और सभी मतदान केन्द्रों से आंकड़े प्राप्त नहीं हो पाए, इससे मतदान का प्रतिशत अभी बढ़ सकता है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी अप्रिय स्थिति की सूचना प्राप्त नहीं हुई। कुछ बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में माकपोल और मतदान के दौरान गड़बड़ी आई थी, जिन्हें बदलकर मतदान कराया गया। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के दुबलई मतदान केंद्र में शत प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
रात 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-11 सीधी में 55.19 प्रतिशत, क्र.-12 शहडोल में 63.73 प्रतिशत, क्र.-13 जबलपुर में 60.52 प्रतिशत, क्र.-14 मंडला में 72.80 प्रतिशत, क्र.-15 बालाघाट में 73.18 प्रतिशत एवं क्र.-16 छिंदवाड़ा में 79.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
नक्सल प्रभावित ग्राम दुबलई में तीन घंटे में ही शत-प्रतिशत मतदान
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर विधानसभा के ग्राम दुबलई में सुबह दस बजे ही शत-प्रतिशत मतदान हो गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दुबलई मतदान केंद्र में 80 मतदाता थे। सभी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, बालाघाट विधानसभा के कटंगी के नांदी मतदान केंद्र क्रमांक 67 में वीवीपैट बंद होने से करीब एक घंटे मतदान प्रभावित रहा। बालाघाट संसदीय क्षेत्र में आने वाले बैहर विधानसभा में 75.54, परसवाड़ा विधानसभा में 74.04 और लांजी में 77.70 प्रतिशत मतदान रहा। नक्सल प्रभावित इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान हुआ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |