Advertisement
अलीराजपुर। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बेटे और झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने गत दिनों आलीराजपुर के एक फार्म हाउस में हुई बैठक के दौरान प्रदेश के वन मंत्री नागरसिंह चौहान को रेत, जमीन और शराब माफिया बताया था। वहीं, चार लोगों की हत्या कराने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में भाजपा नेताओं की शिकायत पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक एवं युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सात अप्रैल को शहर में बोरखड़ स्थित पटेल फार्म हाउस में हुए कांग्रेस के होली मिलन समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान व उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। उन्होंने इस दौरान अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। मामले में भाजपा ने आक्रोश जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने बुधवार को विक्रांत भूरिया के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |