Advertisement
झाबुआ। जिले की थांदला विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक वीर सिंह भूरिया पर काकनवानी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर मेघनगर तहसीलदार विजेंद्र कटारे के आवेदन पर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सोशल मीडिया पर विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विधायक भूरिया भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी को अपशब्द बोल रहे थे। वायरल वीडियो में विधायक पर चुनाव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप भी लग रहा था। विधायक वीर सिंह भूरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडियो को एडिटेड बताया था। इस मामले की प्रारंभिक जांच एफएसटी टीम ने की थी। टीम की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद मेघनगर तहसीलदार ने मामले को आचार संहिता का उल्लंघन माना। जिसके बाद धारा 188 आईपीसी के तहत दंडनीय अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |