Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर गए है। एक ओर जहां भाजपा प्रत्याशियों के नाम घोषित हो गए है तो वहीं कांग्रेस की भारत जाेड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मप्र में है। न्याय यात्रा में राहुल गांधी जातिगत जनगणना को जरुरी बता रहे हैं। राहुल गांधी की मांग पर भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को पहले तो अपनी जाति बतानी चाहिए।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी के जाति वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी को पहले यह बताना पड़ेगा कि उनकी खुद की जाति क्या है ?हम लोग सनातन प्रवृत्ति के हैं, हिंदू समाज में सबके वर्ग हैं। लेकिन आपने जाति पूछना शुरू कर दी तो आपको पहले बताना होगा कि फिरोज खान का नाती आखिर किस जाति का है ?
कमलनाथ पर कसा तंज
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लोकसभा चुनाव में 10 से 12 सीट पर जीत दर्ज करने के दावे पर तंज कसते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि कमलनाथ इस उम्र में चुनाव हारने का झटका ना खाएं। कमलनाथ जो 10 सीटों का बोल रहे हैं, आगे का एक खत्म हो जाएगा और कांग्रेस जीरो पर आ जाएगी। मैं परमात्मा से यही प्रार्थना करूंगा कि कमलनाथ इस उम्र में चुनाव हारने का झटका ना खाएं। भगवान उन्हें शक्ति दें।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |