Advertisement
शिवपुरी। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को शिवपुरी पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी का रोड शो हुआ और इसके बाद शहर के माधव चौक चौराहे पर सभा हुई। कार पर ही बैठकर राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को निशाना बनाते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा का बजट बंद कर दिया। जबकि मनरेगा के बजट से आम लोगों व ग्रामीणों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि देश में जानबूझकर जातिगत जनगणना नहीं की जा रही है। मैं हर बार कहता हूं कि जातिगत जनगणना कराएं जिससे पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, आदिवासी लोगों की संख्या साफ तौर पर निकल कर सामने आ सके लेकिन इस पर केंद्र सरकार द्वारा कुछ नहीं बोला जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में तीन बड़े मुद्दे हैं- बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार लेकिन इन तीनों मुद्दों को गायब कर दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |