Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोकता के पास बंजारा बस्ती में सामुदायिक भवन बनेगा। यह घोषणा प्रदेश की पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बंजारा वस्ती के रहवासियों की मांग पर की। राज्य मंत्री कृष्णा गौर रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर कोकता के पास बंजारा बस्ती में सड़क और नाली निर्माण के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने गोविन्दपुरा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में सड़क निर्माण के भूमि-पूजन के अवसर पर ठेकेदार को सड़क के दोनों ओर नाली बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क से बरसात का पानी रहवासियों के घरों में नहीं जाए, इसके लिए सड़क से बरसात के पानी की निकासी के लिए नाली बनाए।
राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र के तीन वार्डों में 75 लाख रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इसमें कोकता में दौलतपुरा, बंजारा बस्ती रामदेवपुरा, और आनंद नगर मार्केट में 25 लाख रुपये, चाँदमारी झुग्गी बस्ती, न्यू शिव नगर वार्ड-63 में 20 लाख रुपये, तथा सोनागिरी, ए-सेक्टर एवं आजाद नगर में 30 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर पार्षद राजेश चौकसे, पार्षद छाया ठाकुर, पार्षद शिवलाल मकोरिया, पार्षद मधु सिवनानी, जीआर नागर, किशन बंजारे, प्रदीप लोधी, केके शुक्ला, निलेश साहू और अन्य जन-प्रतिनिधि पर उपस्थित थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |