Advertisement
उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश और उज्जैन के नए अध्याय की शुरुआत की। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव, व्यापार मेले के शुभारंभ के साथ ही लाड़ली बहनों के खातों में राशि भेजी गई। दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, 40 दिवसीय विक्रमोत्सव और व्यापार मेले का शुभारंभ कालिदास अकादमी में किया गया। कॉन्क्लेव में तीन हजार से अधिक उद्यमियों एवम व्यापारियों के साथ ही विदेशी प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उज्जैन-इंदौर में लगने जा रहे खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्निकल टेक्सटाइल सरीके 17 उद्योगों का भूमि पूजन, 8 नए उद्योगों का लोकार्पण, कोठी महल में खुलने जा रहे वीर भारत संग्रहालय का वर्चुअल शिलान्यास,भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित काफी टेबल बुक ‘आर्ष भारत एवं विक्रम पंचांग’ (विक्रम सम्वत् 2081) का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं खाते में राशि ट्रांसफर की। बता दें कि हर माह 10 तारीख को यह राशि जारी की जाती है, लेकिन इस बार एक तारीख को सरकार ने यह राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मध्यप्रदेश सरकार इस समिट को अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रखेगी। उज्जैन से इसकी शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाया जाएगा। आज यहां से उठी मशाल देश और दुनिया में छाएगी।’इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा, ‘आज गर्व का दिवस है। आने वाले दिनों में उज्जैन मिनी बॉम्बे बनेगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |