Advertisement
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके भाजपा में जाने की अटकलों को फिर खारिज कर दिया है। उन्होंने इन अटकलों के लिए मीडिया को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि ‘क्या आपने कभी मेरे मुंह से यह सुना है? आप यह खबर चलाते हैं और फिर मुझसे इसके बारे में पूछते हैं। पहले आपको इसका खंडन करना चाहिए।
दरअसल, कमलनाथ गत 17 फरवरी को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंचे थे। तब सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब 10 दिन बाद मंगलवार को कमलनाथ दिल्ली से छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने भाजपा में जाने की खबरों का एक बार फिर से खंडन किया है। उन्होंने छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया ने द्वारा भाजपा में जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि 'क्या आपने कभी मेरे मुंह से यह सुना है? यह बात मीडिया में चलाई गई थी, उसके बाद ही मेरे से पूछा गया था, लेकिन मैं पहले ही इस बात का खंडन कर चुका हूं।
उन्होंने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को लेकर कहा कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से किसानों के फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग करूंगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार कर्जे पर चल रही है। ये जनता का पैसा है। वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि कमलनाथ पांच दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इस दौरान वे यहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि कमलनाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे। राहुल की यात्रा दो फरवरी को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। राहुल गांधी की इस यात्रा में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |