Advertisement
राजनीति और राजनेता कोलार इलाके का भला नहीं होने दे रहे हैं। पूरे कोलार इलाके में अवैध झुग्गी झोपड़ियां बनती जा रही हैं लेकिन वोट बैंक के चक्कर में नेता अधिकारीयों को झुग्गियां नहीं हटाने दे रहे हैं।
कोलार के बंजारी दशहरा मैदान के पास छोटा झाड़ की जमीन पर बनी अवैध 65 झुग्गियों को जमींदोज करने की कार्रवाई दोबारा की गई। इससे पहले यहां 50 अवैध झुग्ग्यिां हटा दी गई थी। इसके बावजूद अब 25 से 30 शेष बची है। जानकारी के अनुसार बंजारी मैदान के पास छोटा झाड़ के जंगल की जमीन पर करीब पौने दो सौ झुग्ग्यिां तीन सालों में आकार ले चुकी थी। तहसीलदार विनोद सोनकिया ने बताया कि यहां पर जांच के दौरान मालूम पड़ा की लोगों ने कब्जा करने के लिए यहां पर झोपड़ी बनाकर छोड़ दी थी। सरकारी जमीन पर कब्जा करने का यह सिलसिला पिछले एक माह तक जारी था।
जिसके चलते करीब 65 झुग्ग्यिां को सोमवार को, विगत बुधवार को 50 झुग्ग्यिां जमींदोज की गई थी। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ झुग्ग्यिों में कोई नहीं रहता है ऐसी 65 झुग्ग्यिां हटाई गई है। शेष30 को आगामी शुक्रवार तक खाली करने का कहा गया है। इस दौरान कब्जा नहीं हटाने पर जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में सबसे अधिक सरकारी जमीन पर कब्जे करने की अगर बात करें तो पहला नाम हुजूर तहसील का आता है। यहां पर ऐसी कोई पंचायत नहीं बची है, जहां सरकारी जमीन बिकी न हो। शहर से लगी अधिकांश पंचायतों में तो प्लाट काट कर बेंच दिए गए। इसमें नीलबड़, रातीबड़, कलखेड़ा, सिकंदराबाद, बरोड़ा नाथू, सरवर, कालापानी, बोरदा, गोल, बासिया, अमझरा सहित अन्य पंचायतों में यह कारोबार जमकर चला है और कारोबार को नेताओं की शह मिली हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |