Advertisement
भोपाल। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हुए जान माल के नुकसान को लेकर विपक्ष विधानसभा में चर्चा की मांग कर रहा है, जिस पर निर्णय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को लेना है। इसी बीच हरदा के कांग्रेस विधायक आर के दोगने गुरुवार को सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध दर्ज कराते हुए पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम में विधायकों, पत्रकारों को शामिल करने की मांग की।
हरदा के कांग्रेस विधायक आर के दोगने गुरुवार को सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराते हुए पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम में विधायकों पत्रकारों को शामिल करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और जो पटाखा फैक्ट्री का तलघर है उसे खोलकर देखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री जी के वापस लौटने के बाद इस मामले की जांच बंद कर दी गई है रेस्क्यू भी खत्म कर दिया गया है। जबकि फैक्ट्री के तलघर में बड़े पैमाने पर लोग हो सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |