Advertisement
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को ओरछा में प्रभु श्रीराम राजा सरकार के दर्शन-पूजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली हेतु कामना की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठगण व युवा साथी उपस्थित थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री मोहन हर मामले पर "मौन" हैं जिसके कारण प्रदेश की दुर्गति हो रही है।
जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कानून व्यवस्था की बात की जाए तो अभी हाल ही के दो प्रकरणों में दो पुलिसकर्मियों की हत्या यह बताती है कि अनुपात के आधार पर रोजाना एक पुलिस कर्मी की जब मध्य प्रदेश में हत्या हो रही है तो आम नागरिकों का क्या होता होगा, कानून व्यवस्था के मामले पर मुख्यमंत्री "मोहन" जी क्यों "मौन" हैं? उन्होंने कहा कि रोजगार के मामले में व्यापम काण्ड से बदनाम भाजपा की सरकार के अफसरों ने अब बेटियों से रोजगार के बदले आबरु मांगना शुरू कर दिया है तो इस मामले में भी मुख्यमंत्री श्री "मोहन" क्यों "मौन" हैं?
जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि कथित डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का कोई मोल नहीं रहा, चुनाव के पहले 3000 प्रति माह महिलाओं को दिए जाने का वादा पूरा न होने पर मुख्यमंत्री "मोहन" "मौन" हैं? भाजपा सरकार के ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने जो 1 लाख सरकारी नौकरियों का वादा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से किया था तो अब उसी भाजपा सरकार के 1 लाख नौकरियों के वादे पर मुख्यमंत्री "मोहन" क्यूं "मौन" हैं तथा मध्य प्रदेश की महिलाओं को चुनावी वादे के रूप में 450 रुपए में सिलेंडर देने के वादे पर मुख्यमंत्री "मोहन" क्यूं "मौन" हैं?
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री मोहन "मौन" ना रहें, प्रदेश की जनता से किए वादों को वे पूरे क्यों नहीं कर पा रहे इस पर अपना मौनव्रत तोड़ें अथवा मध्य प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी पर माफी मांगें।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |