Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों दो दिवसीय केरल दौरे पर है। यहां शुक्रवार को एक सभा संबोधित करते हुए उन्होंने केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस दोनों मिलकर क्राइम, कमीशन और करप्शन करते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केरल में लेफ्ट और कांग्रेस वैसे दो पार्टियां हैं लेकिन क्राईम, करप्शन और कमीशन दोनों साथ मिलकर करते हैं। केरल में कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। यूडीएफ की सरकार आती है तो सोलर घोटाले जैसे अनेकों घोटाले सामने आते हैं। एलडीएफ की सरकार आती है तो गोल्ड की तस्करी में लिप्त होती है। करप्शन के मामले में चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। दोनों सरकारें लोकतंत्र को कुचलने का काम करती हैं। एक तरफ कांग्रेस राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एलडीएफ की सरकार सबरी माला में अव्यवस्था की जिम्मेदार है। दोनों मिलकर केरल को लूटने का काम कर रहे हैं। सीएम पर जनता कैसे भरोसा करें जिसका सीएमओ तस्करी में लिप्त हो। अभी-अभी तो जो घोटाला सामने आया है वह आश्चर्यचकित कर देता है। मुख्यमंत्री अपने परिवार को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम अपनी बेटी की कंपनी को पीछे से लाभ पहुंचा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में जनता एलडीएफ, यूडीएफ दोनों को सबक सिखाएगी। केरल में भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में भारी सफलता प्राप्त करेगी।
मैं केरल के भी बच्चों का मामा और बहनों का भाई
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केरल देवताओं का अपना देश है। यहां बहुत हरियाली है, लोग बहुत अच्छे हैं। मैं मध्य प्रदेश के बच्चों का मामा हूं और बहनों का भाई हूं, तो केरल के भी बच्चों का मामा और बहनों का भाई हुआ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |