Advertisement
भोपाल। कांग्रेस ने अपने ही राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्हें यह नोटिस मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बयानबाजी को लेकर जारी किया गया है। मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने आलोक शर्मा के बयान को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए दो दिन में जवाब मांगा है।
दरअसल, आलोक शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मीडिया में टिप्पणी की थी। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि कमलनाथ के पिछले 5-6 वर्ष के कार्यकाल को देखकर लगता है कि वह खुद नहीं चाहते थे कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को काम भी नहीं करने दिया। साथ ही यह भी कहा था कि उनके घर ईडी-सीबीआई क्यों नहीं पहुंचती है। एआईसीसी ने प्रवक्ता आलोक शर्मा के इस बयान को अनाधिकृत, आधारहीन, अपमानजनक और पार्टी एवं नेतृत्व को कमजोर करने का घृणित प्रयास बताया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |