Advertisement
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हेलीकॉप्टर से अल्प प्रवास पर इंदौर एयरपोर्ट आए। यहां जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की एयरपोर्ट पर संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने इंदौर में कन्केश्वरी धाम में 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा कि वे शीघ्र ही इंदौर संभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक के पूर्व वे बैठक संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ले। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि वे स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देवें। यह सुनिश्चित करें कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर का जो गौरव बना है वह कायम रहें। स्वच्छता के कार्य मेंटेन रहे। उन्होंने इंदौर जिले के कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।
बैठक में महपौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा तथा गोलु शुक्ला, संभागायुक्त मालसिंह, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, गौरव रणदिवे, घनश्याम नारोलिया, सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे आदि मौजूद थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |