Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। सत्ता पक्ष से वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जहां संकल्प पत्र पर अमल की बात कही, वहीं विपक्ष ने लाडली बहना योजना समेत अन्य मुद्दों को उठाया।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र नहीं मोदी की गारंटी है। यह गारंटी हर हाल में पूरी होगी। मध्यप्रदेश में पहले गड्ढे वाली सरकार थी और अंधेरे वाला प्रदेश था और अब मध्यप्रदेश सरप्लस बिजली वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक बनते ही इंदौर की इकोनॉमी बदल गई है। अब उज्जैन के होटल तो भरते ही हैं, इंदौर में भी होटल फुल होती हैं। प्रतिदिन डेढ़ लाख लोग यहां पहुंचते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि यह विधानसभा बहुत बलिष्ठ और गरिष्ठ है। मोहन यादव की कई विशेषताएं हैं। वह यादव हैं, कुश्ती में माहिर हैं। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं, तलवार चलाने में माहिर हैं और पढ़ाई में सबसे आगे हैं। इंदौर के मिल मजदूरों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने बड़ा फैसला लिया है।
वहीं, कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि विधानसभा की जानकारी नहीं मिलती है। सवाल लगाने पर जवाब दिया जाता है कि जानकारी एकत्र की जा रही है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए, जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए ताकि समय पर सवालों के जवाब आ सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्ज बढ़ रहा है। 70 % लोग गरीबी झेल रहे हैं। आमदनी तो बढ़ी है लेकिन गरीब और गरीब हो रहा है। अमीर और अमीर हो रहा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |