Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सोमवार शाम को हाेगी। नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद उमंग सिंघार ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। राजधानी के एक निजी होटल में शाम 7 बजे से बैठक शुरू होगी। जिसमें उपनेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के तमाम विधायक और नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों को उठाने को लेकर भी चर्चा होगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है। कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। जीतू पटवारी मंगलवार 19 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर बैरागढ़ से प्रदेश कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी उपस्थित रहेंगे।जीतू पटवारी पदभार ग्रहण करने से पहले मंगलवार को भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। देवास, सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर होते हुए दोपहर दो बजे बैरागढ़ पहुंचेंगे। यहां से स्वागत रैली निकाली जाएगी, जो इमामी गेट, बुधवारा, लिली टाकीज चौराहा, रोशनपुरा, लिंक रोड होते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |