Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को पद की शपथ ग्रहण की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल मंगू भाई पटेन ने मुख्यमंत्री यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कई दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं। सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती आमंत्रण के बावजूद शपथ ग्रहण समाराेह में शामिल नहीं हुई।
उमा भारती ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाने का कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर बताया। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है, कि मुझे शपथ समारोह में आने का आमंत्रण मिला है। लेकिन, बीमारी के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाउंगी। आप सबको विदित ही है कि मुझे पीठ में स्लिप डिस्क होने के कारण उठने बैठने की अत्यधिक सावधानी रखने का चिकित्सकों का निर्देश है। इसलिए मैं इस समारोह में अनुपस्थित रहने के लिए मजबूर हूं, लेकिन नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को शुभकामनाएं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |