Advertisement
भोपाल।मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पटवारी की हत्या मामले में सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डाॅ गोविंद सिंह ने घटना को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता देने की मांग भी की है।
कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है। कमलनाथ ने दिवंगत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में रेत और शराब माफियाओं का कब्जा है। सरकार ने माफियाओं को संरक्षण दे रखा है। सरकारी कर्मचारियों से मारपीट और हत्या की जा रही है। शिवराज सिंह के राज में मध्यप्रदेश की कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है। रेत माफिया, पत्थर माफिया, शराब बेचने वाले खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। सरकार का संरक्षण मिलने की वजह से ही उनकी इतनी हिम्मत बढ़ी है।'उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के मकान क्यों नहीं तोड़े जा रहा है? मुख्यमंत्री भगवान के सामने कितने भी शीर्षासन कर लें, इन्हें ईश्वर माफ नहीं करेगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है, भगवान इन्हें माफ नहीं करेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |