Advertisement
अनूपपुर। पूर्व विधायक शबनम मौसी लगातार चर्चा पर है। पहले आटो चालक से मार पीट अब चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला कोतवाली अनूपपुर में किया गया है। शबनम मौसी पर विधानसभा चुनाव में पिस्टल जमा नहीं किया था। जिस पर पुलिस ने धारा 188 एवं 29,30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने शास्त्रधारियों को अपने-अपने शस्त्र जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद सभी शास्त्रधारियों ने अपने-अपने शस्त्र नजदीकी थानों में जमा कर दिए थे।
पूर्व विधायक सोहागपुर (शहडोल) क्षेत्र शबनम मौसी के पास पिस्टल व एक 12 बोर दो नली बन्दूक है। शबनम मौसी ने पिस्टल को छोंड़ कर अन्यश बन्दूकों को जमा करा दिया था, जिस पर पुलिस ने पिस्टल जमा करने का लिए नोटिस कई बार दिया था। इसके बाद भी शबनम मौसी ने शस्त्र जमा नहीं कराया। जिसके बाद लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था। सोमवार को थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 188 एवं 29, 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |