Video

Advertisement


हमने 8 हजार करोड रुपए का बुंदेलखंड पैकेज दिया शिवराज सरकार ने घोटाला पैकेज बना दिया- कमलनाथ
bhopal, Bundelkhand package, Kamal Nath

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को सागर और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम गेहूं के लिए 2600 रूपये और धान के लिए 2500 रूपये समर्थन मूल्य देंगे। हमारा मानना है कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों की खेती की सिंचाई के लिए, स्कूल के लिए, अस्पतालों के लिए, हमारे नौजवानों के रोजगार के लिए हमने 8 हजार करोड रुपए का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था और आप आज देख रहे हैं 8 हजार करोड रुपए का बुंदेलखंड पैकेज कैसे घोटाले की भेंट चढ़ गया।

 

 

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में यह बुंदेलखंड पैकेज बुंदेलखंड घोटाला बन गया। प्रदेश की तस्वीर अब आपके सामने हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, घोटालों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं के साथ शोषण और अत्याचार से प्रदेश के हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज का नौजवान स्वाभिमानी है, वह अपने हाथों को काम चाहता है, वह कोई ठेका या कोई कमीशन नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि आपको शिवराज सिंह चौहान की नियत को समझना होगा। शिवराज सिंह चौहान ने पिछले कुछ महीनो में ढाई हजार घोषणा करने का काम किया है और चुनाव के समय इनकी घोषणा की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लग गई।

 

कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम फिर से किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, हमारी सोच है कि किसानों की जेब में पैसा पहुंचे, उनके बच्चें अच्छे स्कूलों में पढ़े और अच्छे कपड़े पहने। गांव की किराने की दुकान तभी चलती है जब किसान की जेब में पैसा आता है और उसे फसल का सही दाम मिलता है। हमारी सरकार थी तब किसानों को खाद और बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था। कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर सवाल करते हुए कहा कि पिछले 18 सालों से बहने लाडली नहीं थी, लेकिन चुनाव आते ही बहने लाडली हो गई, उन्हें लगता है की माता बहनों को क्या जानकारी होगी, हम उन्हें प्रलोभन दे देंगे और वह हमें वोट दे देंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम महिलाओं को 1500 रू. प्रति महीने सम्मान राशि देंगे, गैस का सिलेंडर 500 रू. में देने का काम करेंगे, क्योंकि हमारा लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना हैं। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश में घोटाले का कमीशन का विकास हुआ है। शिवराज सिंह चौहान को आज प्रदेश का परेशान किसान और रोजगार के लिए भटकता नौजवान नहीं दिखता है।

 

Kolar News 11 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.