Advertisement
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सांवेर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की 18 साल की सरकार ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। मैं सावेर को आज गोद लेने आया हूं। यहां गुंडागर्दी करने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि कल के बाद परसों भी आता है और कमलनाथ अब 2018 के मॉडल नहीं हैं, 2023 के मॉडल हैं।
कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता किसानों की बात नहीं करते, युवाओं के रोजगारों की बात नहीं करते, महिला सुरक्षा की बात नहीं करते हैं। भाजपा के लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी अगर किसी स्कूल में पढ़ने गए होंगे तो वह स्कूल भी कांग्रेस ने बनाया था। मैं शिवराज सिंह चौहान को भी बताना चाहता हूं कि आप जिस स्कूल और कॉलेज में पढ़ने गए वह स्कूल और कॉलेज कांग्रेस ने ही बनाया था।
कमलनाथ ने कहा कि 17 तारीख को होने वाला चुनाव केवल एक उम्मीदवार का चुनाव नहीं है, किसी एक पार्टी का चुनाव नहीं है। यह युवाओं, किसानों और महिलाओं के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से पूछना चाहता हूं कि 18 साल से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है इन्होंने इन 18 सालों में क्या काम किया उसका हिसाब यह क्यों नहीं देते हैं। 18 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को भ्रष्टाचार दिया, युवाओं की भर्ती में घोटाले दिए, महंगाई दी और घर-घर में शराब देने का काम किया। शिवराज सिंह चौहान की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के बेरोजगार युवा नहीं दिखते, जबकि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती इन युवाओं का भविष्य है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |