Advertisement
मुरैना । चेक बाउंस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही सुमावली के वर्तमान विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह गुरुवार को न्यायालय पहुंचे। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमोल सांघी ने मामले की सुनवाई कर 15 हजार रुपये की जमानत पर मुक्त करने के आदेश दिये। हालांकि, फरियादी द्वारा न्यायालय में सुलहनामा भी प्रस्तुत कर दिया है। इस मामले के निराकरण हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 8 नवम्बर तारीख निर्धारित कर दी है।
मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह के विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देशना जैन के न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। यह मामला जौरी गांव निवासी मोहनलाल कुशवाह के प्रतिवाद पर दायर किया गया था। फरियादी के अभिभाषक धीरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि हमारे पक्षकार से अजब सिंह कुशवाह द्वारा 3 लाख रूपये की राशि उधार ली गई थी, जिसका चैक निर्धारित तिथि पर अनादरित हो गया। यह मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया। आज गिरफ्तारी वारंट पर अजब सिंह कुशवाह न्यायालय पहुंचे। जमानत याचिका अभिभाषक जयनारायण सिंह तोमर द्वारा प्रस्तुत की गई।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमोल सांघी की न्यायालय में मामले की सुनवाई गई है। इस दौरान फरियादी द्वारा सुलहनामा प्रस्तुत किया गया। वहीं अजब सिंह कुशवाह ने कहा कि मेरी एक चेकबुक गुम हो गई थी, जिसका आवेदन देकर एफआईआर संबंधित थाने में कराई गई थी, इसका एक चैक रिश्तेदार को मिल गया। राजनैतिक विरोधियों द्वारा भडक़ाये जाने पर यह मामला खड़ा किया गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |