Advertisement
गुरुवार रात इंडस टाउन निवासी कोलार पुलिस स्टेशन के हवलदार जगदीश तिवारी की डंपर से कुचलकर हुई मौत और 11 मील पेट्रोल टैंक के सामने विशाल लांबा की मौत के बाद कांग्रेस ने सड़क पर प्रदर्शन किया।
11 मील चौराहे पर हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने आधे घंटे तक मुख्य मार्ग का घेराव कर ट्रैफिक बाधित कर दिया, जिससे जाम के हालात बन गए। कांग्रेसी इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष अवनीश भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष (महिला) मांडवी चौहान ,वार्ड 84 के पार्षद मनजीत सिंह मारन और विष्णु विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस का आरोप है कि भोपाल में सुरक्षा ,ट्रेफिक सभी व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं और प्रशासन और शिवराज सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |