Advertisement
मुरैना। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतीश सिकरवार शनिवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। खाटू श्याम दरबार में दर्शन के बाद लौटते समय मुरैना में देवरी के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में सतीश सिकरवार बाल बाल बच गए और सुरक्षित हैं। उनके हाथ में मामूली चोट है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी अनुसार चुनाव में टिकट मिलने के बाद सतीश सिकरवार शनिवार को अपने समर्थको व साथियों के साथ खाटू श्याम के दर्शन करते राजस्थान गए थे। वहां से लौटते समय देर रात मुरैना के बागचीनी और देवरी के बीच अचानक गाय सामने आने पर उनकी कार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी07 जेडए-5555 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। भिड़त इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि हादसे में सतीश सिकरवार सुरक्षित है। उनके हाथ में चोट लगी है। जबकि उनके समर्थक व साथी पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुरैना पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे की खबर पाकर कांग्रेस नेताओं, समर्थकों व उनके परिवार के लोगाें को चिंता हुई। परिजन व समर्थक भी मुरैना के देवरी पहुंच गए। देर रात विधायक दूसरी वाहन से घर पहुंचे। विधायक की पत्नी व ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार ने बताया है कि सतीश सिकरवार पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं बाद में सतीश सिरकवार ने भी वीडियो जारी किया और उसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वे सुरक्षित हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |