Advertisement
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। दूसरी सूची अभी आई नहीं है लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले की ऐसी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिनके नाम कांग्रेस की पहली सूची में नहीं है। सोमवार को नकुलनाथ ने चुनावी सभाओं में कहा कि परासिया से सोहन वाल्मीकि और अमरवाड़ा से कमलेश शाह उम्मीदवार होंगे। आप इन्हें वोट दीजिएगा। इसी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, कांग्रेस ने एक दिन पहले यानी रविवार को ही पहली सूची जारी कर मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। छिंदवाड़ा जिले में सात विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस ने केवल एक सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ का नाम घोषित किया है। शेष छह सीटों पर अभी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सोमवार को कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले की दो विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो एक चुनावी सभा का है, जिसमें नकुलनाथ सबका स्वागत करते हुए कह रहे हैं कि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार कमलेश शाह होंगे। वर्तमान में कमलेश शाह अरवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक हैं। बताया जा रहा है कि नकुलनाथ का यह वीडियो अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी के बड़े गांव और धनौरा की जनसभा का है।
इसी तरह की एक अन्य वीडियो परासिया विधानसभा झुर्रे की तुमड़ी से सामने आया, जिसमें नकुलनाथ कह रहे हैं कि परासिया विधानसभा से सोहनलाल वाल्मीकि ही उम्मीदवार होंगे। वैसे तो सोहन वाल्मीकि प्रत्याशी होंगे, लेकिन जब आप वोट देंगे तो आप सोहन भैया को वोट नहीं दे रहे होंगे, बल्कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे। फिलहाल, इस मामले में किसी राजनीतिक दल की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |