Advertisement
भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजयसिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ‘मामाजी’ ने मध्यप्रदेश को गरीबों का प्रदेश बना दिया है। शिवराज ने सच नहीं बोलने की कसम खाई है। इसी के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी गरीबों को लेकर झूठे आंकड़े परोस दिये। वे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अंधेरे में रख सकते हैं लेकिन उन्हें जनता को तो जवाब देना ही पड़ेगा।
अजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह ने शिवराज सरकार की पोल खोल कर रख दी, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीब कल्याण अन्न योजना से 5 करोड़ 60 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। यह बात उन्होंने विगत दिनों एक कार्यक्रम में प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कही थी। सिंह ने कहा कि जब प्रदेश की नौ करोड़ हो चुकी जनसंख्या में पाँच करोड़ साठ लाख लोग गरीब हैं तो शिवराज किस मुंह से कहते है कि विकास कर दिया?
अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार का एक और झूठ सामने आया है, जब उन्होंने खुद सच उगला है कि प्रदेश में तीन करोड़ बासठ लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतम वे लोग हैं जो गरीब की श्रेणी में नहीं आते और जिन्हें गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल रहा, इसकी शिकायत और समाचार आये दिन आती रहती हैं। जब प्रदेश की नौ करोड़ हो चुकी जनसँख्या में लगभग 90 प्रतिशत गरीब हैं तो शिवराज किस मुंह से कहते है कि हमने विकास कर दिया?
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |