Advertisement
कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश ने अटेर चुनाव में ईवीएम के वीवीपैट में गड़बड़ी सामने आने पर कहा कि चुनाव में इनका प्रयोग बंद हों। ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि अटेर निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक भोज में शामिल हो रहे हैं, उसकी वीडियोग्राफी कराई जाए, क्योंकि ये भोज की राजनीति है। वहीं, उन्होंने तबादला होने के बाद भी अधिकारियों के भिंड में ही मौजूद रहने पर सवाल उठाए।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई पत्रकारवार्ता में महासचिव मोहन प्रकाश ने बताया कि चुनाव आयोग कह रहा है कि मतदान के लिए ईवीएम का नया सिस्टम ला रहे हैं। अब चुनाव में प्रयोग बंद होने चाहिए और मतपत्र से चुनाव कराए जाएं, क्योंकि इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों का तबादला होने के बाद भी भिंड से कार्यमुक्त क्यों नहीं हुए हैं, इसकी जांच कर उन्हें तत्काल हटाया जाए।
उन्होंने भिंड के पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को हटाकर सुशांत सक्सेना की पदस्थापना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये इससे पहले वे शहडोल संसदीय क्षेत्र में पदस्थ थे। इस मामले को भी आयोग को देखना चाहिए। इस दौेरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पार्टी 7 से 10 अप्रैल तक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |