Advertisement
भोपाल। सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल है। वायरल तस्वीर में सीएम की तस्वीर के ऊपर ‘मामा का श्राद्ध’ लिखा हुआ है. ‘विद कांग्रेस’ नाम वाले एक अकाउंट से हुए विवादित पोस्ट के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय के अलावा भाजपा के दिग्गज नेता आपत्ति और नाराजगी जता चुके हैं। वहीं अब पूरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन धर्म को सदैव अपशब्द कहने वाली कांग्रेस से भला उम्मीद भी क्या की जा सकती है। सत्ता की भूखी कांग्रेस को अगर श्राद्ध करना ही है, तो अपनी कुंठित सोच और कुसंस्कारों का करे। श्राद्ध हिंदू और अन्य भारतीय धर्मों में किया जाने वाला एक कर्म है... जो पितरों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता अभिव्यक्त करने व उन्हें याद करने के निमित्त किया जाता है। कांग्रेस पार्टी धर्म और कर्म को लेकर निरंतर जो पाप कर रही है, उससे साफ है कि इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। प्रभु... आप इन कांग्रेसियों को सद्बुद्धि दीजियेगा।
बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने आपत्ति जताई थी। कार्तिकेय चौहान ने पलटवार करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा। गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी प्लेटफॉर्म से इस तरह का पोस्ट नहीं किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |