Advertisement
कोलार में सड़क, पानी, सीवेज जैसी बुनियादी सहुलियतें देने का भरोसा कर जिन्हें जनता ने पार्षदी दिलाई थी, वह नगर निगम परिषद की बैठक में खामोश रहे। उन्होंने पिछले दो साल में हुई नगर निगम बैठक में कोई भी जनहित को लेकर सवाल नहीं उठाया। इससे उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
गौरतलब है कि कोलार में भाजपा के चार और कांग्रेस के एक पार्षद हैं। इतना नहीं वह वार्डों में भी सक्रिय नहीं रहते। जबकि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। क्षेत्र पानी, सीवेज और जर्जर सड़कों की समस्या विगत कई दिनों से बनी हुई है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उधर पार्षदों का कहना है कि वह अपनी सदन में रखते हैं।
कोलार क्षेत्र में केरवा डेम से मिलने वाला पानी दो साल में नहीं पहुंचा। सीवेज की फाइल भी आगे नहीं बढ़ी है। पार्कों की हालात बद्तर है। कॉलोनियों में सफाई सेवा ठप्प है। ऐसे कई काम हैं, जो पार्षदगण सदन में नहीं उठा सके।
पार्षद भूपेंद्र माली ने कहा कि कोलार की समस्याओं को बैठक में रखा गया है। जिसका निराकरण भी हुआ है। केरवा डेम से मिलने वाला पानी की पाइप लाइन बिछने लगी है। उधर सीवेज पर काम शुरू होने जा रहा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |