Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जहां तीन सूचियां जारी कर अब तक 79 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए, तो वहीं कांग्रेस की सूची का सभी को इंतजार है। इसी बीच शनिवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है, लेकिन बैठक से बाहर निकले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पहली सूची 6-7 दिन बाद आएगी।
दरअसल, मप्र में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने कई नामों पर चर्चा की है। फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह फैसला अगले 6-7 दिनों में करेंगे। लगभग 140 सीटों पर चर्चा हुई है। सभी से सुझाव लिए गए हैं। सुझाव के बाद बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद फैसला लेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी हैं। पहली और दूसरी सूचियों में 39-39 और तीसरी सूची में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है। दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |